बड़ी ख़बर: केदारनाथ में VIP दर्शन पर रोक

0

देहरादून: केदारनाथ धाम में यदर्शन के दौरान हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। VIP गेट से होने वाले दर्शनों को लेकर सवाल उठ रहे थे। लगातार विरोध के बाद धाम में वीआईपी दर्शन बंद कर दिए हैं। अब सभी लोगों को लाइन में लगकर दर्शन करने होंगे।

CM धामी ने कहा कि सभी लोग धाम में केवल श्रद्धालु हैं। जो भी दर्शन के लिए आता है, वो भक्त के रूप में वहां पहुंचते हैं। ऐसे में सभी को सामान्य ढंग से दर्शन करने होंगे। दरअसल, VIP गेट से दर्शन के कारण अव्यवस्था हो रही थी, जिसका लोग विरोध भी कर रहे थे।

हालांकि, इस व्यवस्था में एक समस्या भी आ सकती है। वह यह कि हेलीकॉप्टर से धाम में पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को हेलीकॉप्टर के निर्धारित समय पर दर्शन कर वापस लौटना होता है। ऐसे में अगर उनको भी लाइन में लगा दिया गया तो वो हेलीकॉप्टर से वापसी नहीं कर पाएंगे।

Previous articleचारधाम यात्राः नहीं थम रहा यात्रियों की मौत का सिलसिला, दिल दे रहा दगा
Next articleमौसम: उत्तराखंड में जल्द देगा मानसून दस्तक, गर्मी से मिलेगी निज़ात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here