बड़ी ख़बर: उत्तराखंड के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, आदेश जारी

0

देहरादून: राज्य सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बहाल कर दिया है। शिक्षकों में शीतकालीन अवकाश खत्म किये जाने को लेकर भारी नाराजगी थी। राज्य सरकार ने प्रदेश में मौसम और कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया। इससे पहले आज राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की। संगठन ने मुख्य सचिव के समक्ष शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश बहाल करने की मांग की। जिस पर मुख्य सचिव ने शिक्षक संगठन को आश्वासन दिया ।

मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद शीतकालीन अवकाश को लेकर चल रहा विवाद समाप्त हो गया है। सचिव माध्यमिक शिक्षा आर मीनाक्षी सुन्दरम की ओर से प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बहाल करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

Previous articleबड़ी ख़बर: स्कूलों में बहाल होगा शीतकालीन अवकाश, मुख्य सचिव का आश्वासन
Next articleSSJ विश्वविद्यालय: छात्रों की समस्याओं का हो निराकरण, छात्रसंघ उपसचिव ने विवि के खिलाफ खोला मोर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here