जंगल सफारी के लिए खुला Jim Corbett Park का बिजरानी और गर्जिया जोन

0

मानसून सीजन के चलते बंद किए गए बिजरानी व गर्जिया जोन को 106 दिन बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। रविवार सुबह पर्यटकों को लेकर जंगल सफारी के लिए जिप्सी आई। जिनका पार्क प्रशासन ने स्वागत किया।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की निदेशक डॉ धीरज पांडे, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने हरी झंडी दिखाते हुए पर्यटकों की जिप्सी को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। आमडंडा गेट को पार्क प्रशासन की ओर से फूल मालाओं से सजाया गया। इस मौके पर जिप्सी में सवार पर्यटकों का तिलक करते हुए उनका मुंह मीठा कराया गया। तीन माह बाद कॉर्बेट पार्क के खुलने पर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए।

Previous articleमंदिरों में उमड़ी भीड़, शारदीय नवरात्र के पहले दिन विधि विधान से हो रही मां की पूजा
Next articleUttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज, बारिश के छींटे और ओला पड़ने के आसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here