सीमा विवादः लद्दाख में हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद, चीन के 43 हताहत

0

लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक, इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं जबकि चीन के 43 सैनिक हताहत होने की खबर है।

नई दिल्लीः भारत-चीन सीमा पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये संख्या बढ़ भी सकती है।

जबकि इस घटना में चीनी सेना के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इसमें से कुछ की मौत हो गई है और कुछ जख्मी हुए हैं। बता दें कि सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी।

  • हाइलाइट्स
  • LAC पर चीनी सेना के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद
  • सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई थी हिंसक झड़प
  • चीन के 43 सैनिक हुए हताहत, कई सैनिकों की हुई मौत

इससे पहले इस घटना पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया था। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने हमेशा एलएसी का सम्मान किया और चीन को भी ऐसा करना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि सीमा पर कल जो हुआ उससे बचा जा सकता था। दोनों देशों को नुकसान उठाना पड़ा है।

एलएसी पर हुई इस झड़प के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ बैठक हुई। वहीं, राजनाथ सिंह ने इस मामले की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर दी। तो वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम आवास जाकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

Previous articleभारत-चीन तनाव: चीनी उप विदेशमंत्री से मिले भारतीय राजदूत, ताजा हालात पर चर्चा?
Next articleकोरोना का कहर: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के माली की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here