सीमा विवादः गलवान घाटी से खदेड़े गये चीनी सैनिक, सैटेलाइट तस्वीर आई सामने

0

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी से लेकर गोगरा तक चीनी सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया है। चीन भले ही यह मानने को तैयार नहीं है लेकिन सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से इस बात की तस्दीक होती है कि इन इलाकों से चीन की सेना को भारतीय रणबांकुरों ने पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया है।

नई दिल्लीः भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद के बीच भारतीय सेना ने गलवान घाटी से लेकर गोगरा तक चीन के सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया है। चीन के पीछे हटने की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है। हालांकि चीन इस बात को मानने से इंकार कर रहा है। सैटेलाइट से मिली लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल की तस्वीरों से साफ है कि भारतीय रणबांकुरे कई स्थानों पर चीनी सेना को उसकी हद में धकेलने में कामयाब रहे हैं।

गोगरा हॉट स्प्रिंग में भी पीछे हटे चीनी सैनिक
मई के शुरुआत की तस्वीरों में गोगरा हॉट स्प्रिंग एरिया में भी चीन की सेना ने पंगडंडियों के पास तंबू बनाए थे। लेकिन ताजा तस्वीरें के मुताबिक भारतीय सेना ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया है। अब वहां भारतीय सेना के तंबू दिखाई दे रहे हैं। दोनों देशों की सेनाओं के बीच 5 और 6 मई को झड़प हुई थी जिसमें दोनों तरफ के कई जवान घायल हो गए थे। इसके बाद दोनों देशों ने सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाई जिससे तनातनी बढ़ती गई। आखिर 15 जून को यह तनातनी गलवान घाटी में चरम पर पहुंच गई और दोनों सेनाओं के बीच हिंसक झड़प का रूप ले लिया।

  • हाइलाइट्स
  • सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक गलवान घाटी और गोगरा हॉट स्प्रिंग में पीछे हटे चीन के सैनिक
  • तस्वीरों में दो मर्सडीज कारें दिखाई दे रही हैं, जिससे साफ है कि सेना के उच्च अधिकारी वहां पहुंचे थे
  • घायल सैनिकों के इलाज के लिए चीनी सेना ने आनन फानन में बनाया था फील्ड हॉस्पिटल
  • गोगरा हॉट स्प्रिंग एरिया में भी पंगडंडियों के पास तंबू लगाए गए चीनी सेना के तंबू अब गायब हैं

घायलों के इलाज के लिए फील्ड हॉस्पिटल
सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में दो मर्सडीज कारें दिखाई दे रही हैं। इससे साफ है कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सेना के शीर्ष अधिकारी वहां पहुंचे थे। जाहिर तौर पर वे यह देखने आए थे कि भारतीय सैनिकों के साथ 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प में पीएलए को कितना नुकसान हुआ है। साथ ही वहां कुछ एंबुलेंस भी खड़ी दिखाई दे रही हैं। साथ ही वहां घायल सैनिकों के इलाज के लिए आनन फानन में फील्ड हॉस्पिटल भी बनाया गया ।

नदी का पानी रोकने की कोशिश
माना जा रहा है कि इस झड़प में कुछ चीनी सैनिक इतनी बुरी तरह घायल हो गए थे कि उन्हें एयरलिफ्ट नहीं किया जा सकता था। यहां तक कि उन्हें सड़क मार्ग से भी कहीं नहीं ले जाया जा सकता था। यही वजह है कि घायल सैनिकों के इलाज के लिए आनन फानन में वहीं फील्ड हॉस्पिटल बनाया गया है। इससे साफ है कि चीन की सेना को गलवान घाटी से 5 किमी दूर खदेड़ दिया गया है। यह जगह पीपी 14 के करीब है। चीन ने वहां नदी के पानी के रोकने की भी कोशिश की थी लेकिन ताजा तस्वीरों में इसमें पानी बहता हुआ दिख रहा है।

Previous articleपरिवहनः 50 फीसदी सवारी के साथ 25 जून से चलेंगी बसें, गाइडलाइन जारी
Next articleसीमा विवादः सुब्रमण्यन स्वामी की केंद्र को सलाह, बाड़ाहोती पर ध्यान दे सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here