सीमा विवादः सुब्रमण्यन स्वामी की केंद्र को सलाह, बाड़ाहोती पर ध्यान दे सरकार

0

लद्दाख में भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव के चलते बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने केंद्र सरकार को आगाह किया है। स्वामी ने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि वह लद्दाख के साथ-साथ उत्तराखंड के बाड़ाहोती पर भी विशेष ध्यान दे। उन्होंने आशंका जताई है कि चीन यहां नेपाल के साथ मिलकर भारत की घेराबंदी कर सकता है।

देहरादूनः चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में तनातनी के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने केंद्र सरकार को आगाह किया है। स्वामी ने कहा कि सरकार को उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बाड़ाहोती पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आशंका जताई है कि चीन यहां नेपाल के साथ मिलकर भारत की घेराबंदी कर सकता है। स्वामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सलाह दी है कि उन्हें जल्द से जल्द उत्तराखंड के चमोली स्थित इस सीमावर्ती इलाके का दौरा करना चाहिए। उत्तराखंड सरकार को निशाने पर लेते हुए स्वामी ने कहा कि उसकी रुचि मंदिरों की व्यवस्था देखने में ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘सरकार को बाड़ाहोती पर खास ध्यान देना चाहिए। यहां चीन और नेपाल भारत के खिलाफ लामबंद हो सकते हैं।’

बाड़ाहोती में होती है घुसपैठ की कोशिश
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपनी खरी-खरी बातों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, उत्तराखंड सरकार की रुचि चीन के खिलाफ तैयारियों से ज्यादा मंदिरों की व्यवस्था देखने में है। इसलिए खुद राजनाथ सिंह को यहां आना चाहिए। बता दें कि उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाके बाड़ाहोती में चीन पूर्व में भी कई बार घुसपैठ की कोशिश कर चुका है।

Previous articleसीमा विवादः गलवान घाटी से खदेड़े गये चीनी सैनिक, सैटेलाइट तस्वीर आई सामने
Next articleसुविधाः दून में ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली शुरू, सीएम ने किया उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here