सीमा विवादः इधर राफेल की गरज तो उधर चीनी सेना दाग रही किलर मिसाइल और गोले

0

नई दिल्लीः भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद लम्बा खिंचता जा रहा है। दोनों ही देशों ने सीमा पर अपनी-अपनी तैयरियां पुख्ता कर रखी है। भारत पूर्वी लद्दाख में जहां अपनी बढ़त बना रहा है वहीं इससे बौखलाई चीनी सेना अपने इलाके में रात भर व्‍यापक युद्धाभ्‍यास कर रही है। इस अभ्‍यास के दौरान चीनी तोपों ने जहां गोले बरसाए, वहीं जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का भी परीक्षण किया। चीनी सेना के एयर डिफेंस स‍िस्‍टम ने दुश्‍मन के हवाई जहाजों को भी मार गिराने का अभ्‍यास किया।

चीन ने जारी किया वीडियो
चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने एक वीडियो जारी करके बताया कि तिब्‍बत सैन्‍य कमांड के चीनी सैनिकों ने रात में हमले का व्‍यापक अभ्‍यास किया है। यह अभ्‍यास समुद्र तल से 4500 मीटर की ऊंचाई पर किया गया। इस दौरान चीनी सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रॉकेट और होवित्‍जर तोपों का इस्‍तेमाल किया। चीनी एयर डिफेंस सिस्‍टम ने फाइटर जेट को मार गिराने का अभ्‍यास भी किया।

लद्दाख के ऊपर मंडराया राफेल
चीन ने यह युद्धाभ्‍यास ऐसे समय पर किया है जब भारत का सबसे आधुनिक फाइटर जेट राफेल लद्दाख के आसमान में उड़ान भर रहा है। सूत्रों के मुताबिक राफेल पायलटों ने अंबाला से लद्दाख तक विमानों को उड़ाया। दरअसल, ये एक प्रैक्टिस के तौर पर किया गया। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि राफेल पायलट वहां के मौसम और वातावरण से परिचित हो जाएं। अगर चीन किसी भी तरह की गुस्ताखी करे और राफेल की जरूरत पड़े तो उसके पायलट इस वातावरण से पहले से ही परिचित हों।

आज भारत और चीन के बीच वार्ता
वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर चल रहे तनाव के बीच सोमवार को एक बार फिर दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की बातचीत हो रही है। यह कोर कमांडर स्तर की छठी वार्ता होगी। खास बात यह है कि इसमें विदेश मंत्रालय का एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होगा। सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की यह वार्ता चीन वाले हिस्से मोल्दो में हो रही है। इस वार्ता से भारत कुछ मजबूत हल चाहता है। एससीओ समिट के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने आश्वासन दिया था कि डिसइंगेजमेंट को लेकर वे गंभीर हैं।

Previous articleसीमा विवादः लद्दाख में 06 नई चोटियों पर भारत ने बनाई पैठ, इसलिए बौखला रहा चीन
Next articleगहमागहमीः गिलगित को लेकर भिड़े जनरल बाजवा और बिलावल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here