ब्रेकिंग न्यूज़: मनुज गोयल होंगे रूद्रप्रयाग के नए डीएम

0

देहरादून: करीब एक सप्ताह बाद रूद्रप्रयाग को नया जिलाधिकारी मिल गया है। वर्तमान में अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी आईएएस मनुज गोयल को शासन ने रुद्रप्रयाग का नया जिलाधिकारी बनाया है। शासन में सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। वहीं रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी पद से हटाई गई वंदना सिंह को प्रबंध निर्देशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

मनुज गोयल अभी तक अल्मोड़ा में मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे पहले गोयल संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर कार्यरत थे। वह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है। इसके अलावा शासन ने आईएएस अधिकारी हरिचंद्र सेमवाल को सचिव (प्रभारी) आबकारी पंचायती राज तथा निर्देशक पंचायत से हटाकर सचिव (प्रभारी) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की जिम्मेदारी सौंपी दी है। आईएएस रोहित मीणा को प्रबंध निर्देशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार से हटाकर उन्हें मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी है।

Previous articleदुखद: कोरोना से सल्ट विधायक की मौत, मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं ने जताया शोक
Next articleकोरोना अपडेट: प्रदेश में 451 नए संक्रमित, 07 की मौत, तो मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here