ब्रेकिंग न्यूज़: लव जिहाद कानून पर सुप्रीम कोर्ट का उत्तराखंड और यूपी सरकार को नोटिस

0

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लव जिहाद और गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन के खिलाफ बने कानून पर नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता की ओर से लव जिहाद कानून पर रोक लगाने की मांग की गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट में जारी याचिका में पिटीशनर ने इन कानूनों को सम्मान के साथ जीवन जीने और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का हनन बताया है। सुनवाई करने वाली बेंच ने कहा कि यह ठीक होता कि पिटीशनर सुप्रीम कोर्ट की जगह हाईकोर्ट में जाता। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कानूनों पर रोक लगाने से इंकार करते हुए कहा कि सभी पक्षों को सुनने के बाद ही ये तय करेंगे कि कानून संविधान के हिसाब से सही है या नहीं।

Previous articleथैंक्यू सीएम: हरीश रावत ने की मुख्यमंत्री की तारीफ, बोले भगत के बयान पर दिया सूझबूझ का परिचय
Next articleबर्ड फ्लू: पशुपालन विभाग ने जारी किया अलर्ट, पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण करेगी रैपिड रिस्पांस टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here