ब्रेकिंग न्यूजः टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल को मिली प्रधानमंत्री कार्यालय में जिम्मेदारी

0

देहरादूनः उत्तराखंड के लोक प्रिय आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को केन्द्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वर्तमान में टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्ति किये जाने के संबंध में आदेश जारी किये गये हैं। मंगेश के अलावा दो अन्य आईएएस अधिकारियों को भी प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त किया गया है। इनमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री और टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है।

दरअसल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल द्वारा कराए गए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से पीएम मोदी खासे प्रभावित हुए थे। इसके अलावा रुद्रप्रयाग और टिहरी के डीएम रहते हुए उन्होंने कोरोना महामारी को रोकने में खासा काम किया।

Previous articleकोरोना बुलेटिनः उत्तराखंड में आज 1115 नए मामले, 30 हजार पार हुई संक्रमितों की संख्या
Next articleजांच की आंचः सहकारी बैंक के निलंबित जीएम के खिलाफ चार्जशीट, उत्तरकाशी का है प्रकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here