ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड की राज्यपाल हुई कोरोना संक्रमित, ट्विटर पर दी जानकारी

0

देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण ने राजभवन में भी दस्तक दे दी है। राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या भी कोरोना संक्रमण की शिकार हो गई हैं। इसकी जानकारी स्वयं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दी। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। राज्यपाल ने लिखा कि मैं एसिंप्टोमेटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है आप में से जो भी लोग गत कुछ दिन पहले मेरे संपर्क या मेरे निकट आए है कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवा लें।

आपको बता दें कि कल राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी। वहीं कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने ट्विट करते हुए कहा कि वह भगवान बदरी-केदार से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Previous articleकोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना केस 71 हजार पार, आज 466 मरीज मिले
Next articleकोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमितों की संख्या हुई 72 हजार पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here