बजट सत्र: लाठीचार्ज के विरोध में गढ़वाल से कुमाऊं तक उबाल, सड़कों पर उतरे कई संगठन

0

देहरादून: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान हुए लाठीचार्ज का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। वहीं विधानसभा सत्र में आज दूसरे दिन विपक्ष के भी तेवर तल्ख है। लाठीचार्ज के विरोध में गैरसैंण से लेकर देहरादून और कुमाऊं में भी उबाल बना हुआ है। कई संगठनों ने मंगलवार को जगह-जगह प्रदर्शन किए। कई जगह सरकार का पुतला दहन किया गया। 

देहरादून में एनएसयूआई छात्र संगठन के सदस्यों ने डीएवी कॉलेज के गेट के सामने राज्य सरकार का पुतला दहन किया। वहीं, उत्तराखंड महिला मंच के सदस्यों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। उधर, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में में भी यूकेडी कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज का विरोध किया और सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज से यह साफ हो गया है कि प्रदेश सरकार दमन की नीति पर विश्वास करती है। कांग्रेस इस मामले को सदन में भी उठाएगी और सदन के बाहर भी इसका पुरजोर विरोध करेगी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज करवा कर सरकार ने अपना जनविरोधी रुख सामने रख दिया है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाया जाएगा। सड़क पर विरोध जताया जाएगा और लोगों के सामने सही स्थिति रखी जाएगी।

वहीं, मालकोट-सेरा-तेवाखर्क सड़क निर्माण संघर्ष समिति के लोग भी आज गैरसैंण जाएंगे। वहां पर वे लोनिवि के प्रमुख अभियंता और मुख्य सचिव से मिलेंगे। जिला पंचायत सदस्य अवतार पुंडीर और संघर्ष समिति के अध्यक्ष दयाल सिंह ने कहा कि अगर अधिकारियों के साथ वार्ता संतोषजनक नहीं हुई तो वे विधानसभा परिसर के लिए कूच करेंगे।

Previous articleबजट सत्र: गैरसैंण में शुरू हुआ बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विपक्ष ने किया वॉकआउट
Next articleबजट सत्र: सदन में पर्यटन मंत्री का बड़ा बयान, सतपाल महाराज ने दी ये जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here