बजट सत्र: किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में आज भी हंगामा, तीन सांसद कार्यवाही से निलंबित

0

नई दिल्ली: आज एक बार फिर से राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हंगामा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस और 19 अन्य पार्टियों की ओर से किसान मुद्दे पर चर्चा कराने का प्रस्ताव रखा। इन सबके बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया जा चुका है। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही 10 मिनट तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने पर आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को दिन भर के लिए निलंबित किया।

दूसरी ओर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों और सोशल एक्टिविस्ट के ऊपर राजद्रोह की धाराओं के तहत मामला दर्ज होने का मुद्दा उठाया। इसमें उन्होंने शशि थरूर और राजदीप सरदेसाई का भी जिक्र किया।

Previous articleफैसलाः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का ऐलान, गैरसैंण में होगा बजट सत्र
Next articleपहल: सीएम केजरीवाल का ‘स्विच दिल्ली अभियान’, बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here