ऋषिकेशः चार धाम राजमार्ग परियोजना के तहत बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास सड़क कटिंग का कार्य पूरा हो चुका है। जिसके बाद छह माह से बंद पड़ा तोताघाटी खोल दिया गया है। बदरीनाथ हाईवे को आज खोलने की तैयारी थी लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने से राजमार्ग नहीं खुल सका। पीडब्लूडी के के अधिकारियों के मुताबिक राजमार्ग को आवागमन के लायक बना दिया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कीर्तिनगर शनिवार को मार्ग का निरीक्षण करेंगी। इसके बाद ही हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जा सकेगी।
अचानक दरकी चट्टान
बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास रोड़ कटिंग के बाद फैला मलबा साफ कर रोड़ समतल कर दी थी। लेकिन गुरूवार देर रात अचानक चट्टान टूटने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिरने से राजमार्ग बंद हो गया। शुक्रवार को पूरे दिन भर मशीनों से मलबे को किया गया, तब जाकर शाम को रास्ता खुल सका। राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही एसडीएम के निरीक्षण के बाद ही तय हो सकेगी। क्योंकि राजमार्ग पर अभी भी लगातार मलबा गिर रहा है।
उधर मलबा और चट्टान के दरकने से पीडब्लूडी ने ब्लास्टिंग करने का विचार छोड़ दिया है। हालांकि लगभग 20 मीटर के पैच में सड़क की चैड़ाई फिलहाल तीन से चार मीटर ही रहेगी। हालांकि तोताघाटी में राजमार्ग खोल दिया है। लेकिन जिस तरह से बार-बार चट्टाने टूटकर गिर रही हैं उससे इस रास्ते पर आवाजाही के लिए खतरा बना हुआ है।