कैबिनेट ब्रेकिंगः कैबिनेट ने 28 प्रस्ताव पर लगाई मुहर, उपनल से मिलेगी सबको नौकरी

0

देहरादूनः कोरोना संक्रमण के चलते बार बार टल रही कैबिनेट बैठक आज आहूत हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर अपनी मुहर लगाई। कैबिनेट में 30 प्रस्ताव लाये गये। जिसमें से कैबिनेट ने 28 प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी जबकि एक प्रस्ताव पर कमेटी का गठन किया गया और एक प्रस्ताव अगली कैबिनेट में लाने की बात कही गई। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट द्वारा पास किये गये प्रस्तावों की जानकारी मीडिया के साथ साझा की।

  • इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर
  • उपनल के द्वार अब सब के लिए खोल दिये हैं। हालांकि पहली प्राथमिकता पूर्व सैनिकों के परिजनों को मिलेगी।
  • उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 को विधानसभा में लाने की मंजूरी मिली
  • विधायकों के वेतन कटौती को लेकर सरकार विधानसभा में लायेगी विधेयक
  • राजकीय महाविद्यालयों में संविदा गेस्ट टीचरों की एक साल की अवधि बढ़ी, लगभग 257 टीचर हैं संविदा पर।
  • मेडिकल काॅलेज में मेडिकल सोशल वर्कर्स सेवा नियमावली को मंजूरी।
  • उत्तराखंड नागरिक सुरक्षा ‘क’ और ‘ख’ नियमावली में संशोधन।
  • कृषि विभाग का शासन स्तर पर एक अनुभाग हुआ, पहले चार अनुभाग थे।
  • कैबिनेट ने माया देवी मंदिर को 270 फीट, जूना अखाड़ा को 197 फीट की ऊचाई बढ़ाने की अनुमति दी।
  • सतर्कता विभाग को आरटीआई नियम से बाहर किया।
  • आईटी पाॅलिसी में संशोधन किया गया। बाॅर्डर एरिया में 40 लाख रूपये सब्सिडी सरकार कंपनी को देगी।
  • काॅर्बेट पार्क में एडवांस बुकिंग के पैसे वापस किये गए, 1 करोड़ 85 लाख रूपये किये वापस।
  • 25 किलोवाट सोलर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को मंजूरी, स्टाॅप पेपर में 100 फीसदी छूट
  • केदारनाथ धाम में हेलीपैड का होगा विस्तारीकरण, चिनूक हेलीकाॅप्टर उतर सकेगा।
  • यमुनोत्री रोपवे विवाद को सरकार ने किया खत्म।
  • खरसाली-यमुनोत्री रोपवे पीपीपी मोड में बनायेगी सरकार
  • देहरादून के मेहरे गांव में शहीद के नाम पर बनने वाले पेट्रोल पम्प में नियमों में दी गई छूट
  • उत्तर प्रदेश श्रम नियमावली को उत्तराखंड कैबिनेट ने सुधार को दी मंजूरी।
  • एक्सरे प्राविधिक सेवा नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी।
  • पर्यटन बढ़ाने के लिए पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना शुरू, ई-बुकिंग पर 1000 की छूट, तीन दिन रहने पर भी मिलेगी छूट
Previous articleसियासी बयारः उत्तराखंड में हम और तुम की राजनीति के बीच ‘आप’ की दस्तक
Next articleसुप्रीम फैसलाः जेईई-नीट मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here