सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

0

उत्तराखंड में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंत्रीमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के विधेयक के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है। इसके अलावा  कैबिनेट बैठक के दौरान दैनिक वेतन कर्मी महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश देने पर भी सरकार कर विचार कर सकती है।

संविदा कर्मियों को मिल सकता है पितृत्व अवकाश

संविदा और आउटसोर्स से कार्यरत महिलाओं और एकल पुरूषों को भी बाल दत्तक ग्रहण अवकाश और बाल देखभाल अवकाश देने पर भी सरकार मन बना रही है। ऐसा होने पर संविदा कर्मियों के लिए पितृत्व अवकाश पर वित्त मंत्री ने अनुमोदन दिया है। वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा और आउटसोर्स पुरूष कर्मचारियों को भी पितृत्व अवकाश देने पर सरकार ने मन बनाया है. इसमें राजकीय कर्मियों की तरह ही 15 दिन का पितृत्व अवकाश दिया जाएगा।

5 से 8 सितंबर तक चलेगा मानसून सत्र

वहीं 5 सितंबर से अनुपूरक बजट पेश होना है। ऐसे में सीएम धामी सरकार कैबिनेट बैठक से अनुपूरक बजट क़ो मंजूरी दिला सकती है, ताकि विधानसभा के पटल पर इसे रखा जा सके। इसके अलावा कई अन्य विधेयकों क़ो लेकर भी धामी सरकार फैसला ले सकती है। बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आयोजन 5 से 8 सितंबर तक किया जाएगा।

Previous articleचीन और नेपाल बॉर्डर पर लिपुलेख तक रोड के खस्ताहाल, हजारों लोग परेशान
Next articleUttarakhand Weather: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here