फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी लूट का मामला, आज भी जसपुर में चली छापेमारी, कारोबारियों में हड़कंप

0

जसपुर में फिर जीएसटी की छापेमारी, फर्जी बिल के जरिये करोड़ों डकारने का मामला

 

जयपुर। जसपुर में आज जीएसटी की टीम ने एक बार फिर शहर में कई जगह छापेमारी की। छापेमारी से क्षेत्र के व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई।

 

बता दें कि कुछ दिन पूर्व जसपुर शहर में टैक्स चोरी को लेकर जीएसटी की टीम ने शहर में कई प्रतिष्ठानों ओर व्यापारियों पर अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ छापेमारी की थी। आज फिर से जीएसटी की टीम ने शहर में व्यापारियों ओर कई दुकानों पर छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छापेमारी के डर से शहर एक बार फिर शांत दिखाई दिया।

जीएसटी विभाग अधिकारियों ने बताया कि जसपुर में फर्जी बिल के जरिये जीएसटी चोरी करने का बहुत बड़ा घोटाला है। जसपुर में लगभग 300 लोगों के नाम पर फर्जी फर्म बनाई गई है। जिसमें कुछ लोग बिस्तर पर पड़े है और कुछ दिव्यांग हैं या कुछ की मौत हो गयी है।

 

जसपुर लकड़ी के कारोबार को लेकर प्रसिद्ध है लेकिन आज जसपुर में किसी नाम का रजिस्ट्रेशन नहीं ले सकते। अधिकारी ने कहा कि ये जो गंदगी है उसे साफ करना है। इसमें जसपुर की जनता का सहयोग मिला है। पिछले कई सालों से इस पर काम किया जा रहा है और शायद अभी तक का ये बहुत बड़ा घोटाला है। जल्द ही सरकार का टैक्स चोरी करने वाले जेल के अंदर होंगे और उनके घर भी तोड़े जाएंगे। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति किसी से अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड किसी भी तरह से शेयर न करे और ऐसे लोगों का समाजिक बहिष्कार करें।

 

 

Previous articleजल्द जारी होगी संस्कृत शिक्षा की नियमावली, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Next articleउत्तराखंड : शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ अंमित सलामी, 15 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here