सावधान: निवार के बाद अब खाड़ी में ’बुरेवी’ तूफान, तमिलनाडु-केरल में अलर्ट

0

चेन्नईः दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरे दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर मंगलवार को चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ का रूप लिया और दो दिसंबर को इसके श्रीलंकाई तट को पार करने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आसपास कोमोरिन इलाके की ओर आने की आशंका है। विभाग ने बताया कि उसके बाद वह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा। विभाग ने पहले कहा था कि दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में तीन दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

Previous articleहादसा: ट्रांसफार्मर की चपेट में आये दो युवक झुलसे, अस्‍पताल में भर्ती, हालत नाजुक
Next articleयोजना: दुर्गम गांवों के लिए खरीदी जायेंगी 500 डोलियां, बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में आयेंगी काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here