Chamba Landslide Update: एक झटके में लैंडस्लाइड में दफन हुई पांच जिंदगियां, देर रात एक और शव शव बरामद

0

 टिहरी। नई टिहरी के चंबा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। टैक्सी स्टैंड के ऊपर भूस्खलन हुआ, जिसमें हादसे में मां-बेटे समेत चार की मौत हो गई। वहीं देर रात एसडीआरएफ ने मलबे से एक और शव बरामद किया। जिसके बाद इस हादसे में एक चार महीने के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

चार लोगों पूनम खंडूरी (30), चार माह का बेटा सारवील और बहन सरस्वती देवी (45) पत्नी विनोद प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम रिंडोलए प्रकाश (30) पुत्र फूलदास निवासी ग्राम नवागर, सारज्यूला चंबा के शव प्रशासन ने सोमवार शाम को ही बरामद कर लिए थे। एक और शव रात करीब साढ़े 12 बजे बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त सोहन सिंह रावत(34) वर्ष पुत्र रुकुम सिंह निवासी बेरगणी गांव थौलधार ब्लॉक के रूप में हुई है। सोहन सिंह एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था।

चंबा नई टिहरी मार्ग पर यातायात बहाल

प्रशासन की टीम ने देर रात तक भूस्खलन वाले स्थान से मलबा हटाने का काम जारी रखा। सुबह तक पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद चंबा नई टिहरी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है।

थाने के पास के चार घर खाली कराए
पहाड़ी से आए सैकड़ों टन मलबे में दो कार, एक स्कूटी और बाइक दब गईं। वहां पर बना सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया। मलबे को साफ करने के लिए छह जेसीबी मशीन, डोजर लगाए गए हैं। भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से थाना के पास के चार घरों को खाली कर परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है।

बीते रोज हुआ था हादसा 

नई टिहरी के चंबा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां टैक्सी स्टैंड के पास भूस्खलन होने से लगभग 15 वाहन चट्टानों और मलबे के नीचे दब गए थे। भूस्खलन इतना जबरदस्त था कि उसका मलबा सड़क पर करीब 50 मीटर दायरे में फैल गया और चंबा-नई टिहरी रोड बंद हो गई। मलबे की चपेट में आने से एक सार्वजनिक शौचालय और चंबा थाना का मुख्य प्रवेश द्वार भी ध्वस्त हुआ है।

Previous articleझरने में नहा रहे लोगों पर अचानक गिरा मलबा, मच गई चीख- पुकार, देखें रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो
Next articleUttarakhand Weather: 24 घंटों में जमकर बरसेंगे मेघ, अगले तीन दिन भी भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here