चमोली आपदा: सुरंग के मलबे से मिला एक और शव, अब भी कई लोग लापता

0

चमोली: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तपोवन में सुरंग के अंदर से एक और शव बरामद किया गया है। आपदा के बाद से ही टनल के नीचे एसएफटी (सिल्ट फ्लशिंग टनल) के मलबे से पटे होने की जानकारी मिलने से रेस्क्यू टीम, प्रशासन और टनल में फंसे व्यक्तियों के स्वजनों को निराश कर दिया। अब तक कुल बरामद किए गए कुल 54 शवों और 22 मानव अंगों में से 29 शवों और एक मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उन सभी के डीएनए सैंपल संरक्षित किए गए हैं।

जोशीमठ थाने में अब तक कुल 179 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है, जबकि अब तक कुल 55 परिजनों के डीएनए सैंपल शिनाख्त में सहायता के लिए लिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। बीते रविवार आई जल प्रलय के एक हफ्ते बाद रविवार को तपोवन जल विद्युत परियोजना की सुरंग समेत पूरे आपदा प्रभावित इलाके से 13 शव मिले। इनमें से विद्युत परियोजना की सुरंग में से पांच, ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल के आसपास छह, रैणी गांव में मलबे में एक और एक शव रुद्रप्रयाग में अलकनंदा किनारे से मिला। आज नौवें दिन भी सुरंग से मलबा हटाने का कार्य जारी है। 

Previous articleटूलकिट विवाद: दिशा रवि की गिरफ्तारी पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने
Next articleबड़ी ख़बर: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी कोरोना पॉजिटिव, चुनाव रैली के दौरान हुए थे बेहोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here