आज भी इन जिलों में बारिश के आसार, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

0

उत्तराखंड के कुछ जिलों में फिलहाल मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में आज बुधवार को भी बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, पर्वतीय इलाकों में आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार हैं। मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं, मंगलवार सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक बजे तक बड़कोट में 11.5, मुक्तेश्वर में 7.5 और तपोवन में 7.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Previous articleUKSSSC: इस दिन होगा सचिवालय रक्षक भर्ती का फिजिकल, शेड्यूल जारी
Next articleअब उत्तराखंड पर है चीन की नजर, सैन्य बुनियादी ढांचा बढ़ाने पर है फोकस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here