चारधाम यात्रा 2023ः ऊखीमठ पहुंचे केदारनाथ के रावल, कपाट खोलने की तैयारियां शुरू

0

रूद्रप्रयागः 25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खोले जायेंगे, इससे पूर्व केदारनाथ के रावत भीमाशंकर लिंग ऊखीमठ स्थित पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच गये हैं। उनकी उपस्थिति में 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जायेंगे।

केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग सोमवार को अपने शिष्य केदार लिंग के साथ पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गए हैं। भीमशंकर लिंग के ऊखीमठ पहुंचने पर यहां पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और टी. गंगाधर लिंग और मंदिर के वेदपाठियों ने उनका स्वागत किया। रावल भीमाशंकर लिंग 21 अप्रैल को बाबा केदार की पंचमुखी डोली को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कराएंगे।

बाबा केदार को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कराने के बाद केदारनाथ धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी बागेश लिंग को धाम की छह माह की पूजा का संकल्प कराएंगे। इसके साथ ही वो उन्हें पगड़ी व अचकन भी पहनाएंगे। इसके बाद रावल भीमाशंकर लिंगभगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को स्वर्ण मुकुट पहनाएंगे। फिर वो देवदर्शनी तक डोली को धाम के लिए विदा करने के बाद वो 24 अप्रैल को बाबा केदार के धाम केदारनाथ पहुंचेंगे।

Previous articleTigers Terror : पौड़ी के 24 गांवों में बाघों का आतंक, हर माह एक आदमी गंवा रहा जान
Next articleहादसाः एकतरफा प्रेम में जान गंवा बैठा आशिक, ऐसे घटी घटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here