चारधाम यात्रा को शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। सरकार की ओर से यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार चारधाम यात्रा नया रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है। क्योंकि चारधाम को लेकर तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन खुले अभी सिर्फ चार दिन ही हुए हैं और एक लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवा लिया है।
बता दें कि चारधाम यात्रा का आगाज 22 अप्रैल से होने जा रहा है। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होनी बाकी है। अभी फिलहाल केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा करने के लिए आनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं। जिसमें चार दिन के भीतर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण की संख्या एक लाख पहुंच गई है।
उप निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि शुक्रवार तक केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए लगभग एक लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 54 हजार और बदरीनाथ के लिए 44 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।