Chardham Yatra 2023: अब तक 84 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, इस दिन से होंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के लिए पंजीकरण

0

चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। बीते मंगलवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ये रजिस्ट्रेशन केवल बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए खुले हैं। 20 मार्च के बाद यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए भी पंजीकरण शुरू हो सकता है।

कपाट खुलने की घोषणा के बाद होंगे रजिस्ट्रेशन

नवरात्र में मंदिर समितियों की ओर से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। इसके बाद ही पर्यटन विभाग दोनों धामों के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान होने पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

84 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

बता दें कि तीन दिनों में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए 84 हजार से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। बृहस्पतिवार को लगभग 20 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया। अभी तक केदारनाथ के लिए 46,225 और बदरीनाथ के लिए 37,841 पंजीकरण हो चुके हैं।

Previous articleवन विभाग के दावों की खुल रही पोल! गर्मी से पहले ही धू-धू कर जल रहे जंगल
Next articleपिछले एक सप्ताह में नहीं मिला कोई भी कोविड पॉजिटिव, शून्य हुई कोरोना मरीजों की संख्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here