चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए लाइन में लगना पड़ता है। लेकिन इस बार तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने टोकन सिस्टम शुरू करेगा। जिससे चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए लाइन में लगकर दर्शन के लिए घंटों इंतजार नहीं लगना पड़ेगा।
दरअसल, दर्शन के लिए मंदिर परिसरों में टोकन व्यवस्था लागू करने की मांग कई साल से हो रही थी। अब इसे धरातल पर लाने के लिए पर्यटन विकास परिषद ने कवायद शुरू कर दी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में मंदिरों के प्रवेश द्वार पर पर्यटन विकास परिषद की ओर से यह टोकन दिए जाएंगे। यह टोकन एक-एक घंटे के स्लॉट पर दिए जाएंगे, जो चार घंटे के लिए मान्य होगा।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के उपनिदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए मंदिरों के प्रवेश द्वार पर दर्शन के लिए टोकन जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में लागू होगी। टोकन मिलने के बाद तीर्थयात्री चार घंटे के अंदर दर्शन कर सकेंगे। इससे लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।