चारधाम यात्रा: रजिस्ट्रेशन पर फिर लगी रोक

0

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए होने वाले पंजीकरण को तीन दिन के लिए रोका गया है। इसके तहत अगले 3 दिन तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे।

50 गुना बढ़ी तीर्थयात्रियों की संख्या 
इस बार चारों धामों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ धाम में क्षमता से अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। जिसके चलते केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में हुई 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण यात्रा मार्ग पर जगह-जगह जाम लगने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे देखते हुए सरकार ने केदारनाथ धाम के लिए नए पंजीकरण पर तीन जून तक रोक लगा दी है। वहीं, पहले ही पंजीकरण करा चुके यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, तपोवन, व्यासी, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में रोक कर आगे भेजा जाएगा।

अब तक 38 लाख यात्री कर चुके पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 38 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि 17 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। 29 मई तक केदारनाथ धाम के लिए 13 लाख, बदरीनाथ के लिए 11.21 लाख, यमुनोत्री में 6.24 लाख, गंगोत्री में 6.79 लाख और हेमकुंड साहिब के लिए 74 हजार यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

Previous articleजमीन के लालच ने भाई ने की भाई की हत्या! पहले उतारा मौत के घाट फिर जलाया
Next articleपत्थर से कुचलकर युवक ने की पड़ोसी की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here