अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर, सर्च ऑपरेशन जारी

0

भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में मंडला पहाड़ियों के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि बोमडिला के पास उड़ रहे हेलिकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया था। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर में मौजूद पायलटों की तलाश जारी है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अरुणाचल प्रदेश में चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ हो, अक्टूबर 2022 में भी तवांग में इसी तरह का हादसा हुआ था। तब आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी जिस पायलट की इस दुर्घटना में मौत हुई थी उसका नाम कर्नल सौरभ यादव था जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Previous articleधामी कैबिनेट में पर्यटन नीति 2023 पर लगी मुहर, इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
Next articleउच्च शिक्षा में तीन नई योजनाओं की होगी शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here