चीन की चाल: फिंगर-4 से हटने के लिए चीन ने रखी शर्त, भारत ने किया खारिज

0

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहे तनाव के बीच चीन भारत के समक्ष एक प्रस्ताव रखा। जिसे भारत ने खारिज कर दिया। चीन ने नये प्रस्ताव के तहत सैनिकों को फिंगर-4 से पीछे करने की बात कही है। चीन के इस प्रस्ताव पर भारत ने उसे स्पष्ट किया वह उनके किसी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है। इतना ही नहीं भारत ने पैंगोंग सो के दक्षिणी किनारे स्थित रेजांग ला-रेचिन ला रिज लाइन से हटने पर भी मना कर दिया।

सीनियर मिलिटरी कमांडरों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने भारत के सामने प्रस्ताव रखा है कि दोनों सेनाएं फिंगर-4 एरिया से पीछे हट जाएं। उसने शर्त रखी है कि भारतीय सेना सिर्फ फिंगर-3 तक पट्रोलिंग करे और पीएलए फिंगर-5 तक। भारत ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है क्योंकि इस तरह विवादित फिंगर-4 एरिया चीन के अवैध कब्जे वाले अक्साई चिन का हिस्सा हो जाएगा।

मई से पहले तक भारतीय सेना फिंगर-8 तक पट्रोलिंग करती रही है। 5-6 मई की दरम्यानी रात को लाठी, कील लगे डंडे और धारदार हथियारों से लैस चीनी सैनिकों ने फिंगर-4 में भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था। उसके बाद से ही चीनी सैनिक फिंगर-4 पर हैं। इतना ही नहीं, चीनी सैनिकों ने इस बीच फिंगर-4 से फिंगर-8 तक रोड का भी निर्माण कर दिया है, जिससे मामला और उलझ गया। भारत की तरफ से अभी भी फिंगर-4 रोड से नहीं जुड़ा है।

भारतीय पक्ष ने चीन को अपने रुख से अगवत करा दिया है कि अतिक्रमण की शुरुआत पीएलए ने की लिहाजा पहले वह पूरी तरह से पीछे हटे। चीनी सैनिकों ने मई में पहले फिंगर-4 में भारतीय सैनिकों पर हमला किया था उसके बाद जून में गलवान घाटी में फिर गोगरा-हॉट स्प्रिंग एरिया में। उसके बाद भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग सो के दक्षिणी किनारे पर स्थिति रणनीतिक तौर पर बेहद अहम चोटियों को अपने कब्जे में ले लिया। भारत चाहता है कि जिस क्रम में अतिक्रमण हुआ, उसी क्रम में सैनिकों के पीछे हटने की भी कार्यवाही हो यानी पहले चीनी सैनिक पीछे हटें उसके बाद भारतीय सैनिक पीछे हटेंगे।

Previous articleकोरोना अपडेट: प्रदेश में 10 लाख लोगों की कोरोना जांच, आज 349 नए केस
Next articleCOVID-19 : कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू, केंद्र ने राज्यों को दिये निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here