हल्द्वानीः कुमाऊ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से कई दावे किये। मुख्यमंत्री रावत ने तीन साल में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिये जो प्रदेश के विकास के लिए अहम साबित होंगे। रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने खुलकर कहा कि उन्हें अपने युवाओं की चिंता है। प्रदेश में रोजगार सृजन को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने दावा कि उनकी सरकार अगले तीन महीने में जल संवर्धन,जल संरक्षण के क्षेत्र में 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हल्द्वानी में 120 करोड़ की विकास योजनाओं व नवाचार कार्यक्रमों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने दो एम्बुलेंस, पशुसेवा वाहन, महिला स्वयं सहायता समूह के हिलांस किचेन का शुभारंभ भी किया। सीएम रावत ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आते समय प्रदेश में 1084 डॉक्टर तैनात थे। वर्तमान में राज्य में ढाई हजार से अधिक डॉक्टर तैनात हैं। आने वाले दो-तीन महीने में प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या तीन हजार से अधिक हो जाएगी। आईएसबीटी के संबंध में सीएम ने कहा कि यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। हल्द्वानी के रिंग रोड का 1822 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। पांच अक्टूबर को इस संदर्भ में बैठक होनी है। रावत ने कहा कि पनचक्की चैराहा से काठगोदाम तक के लिए प्रदेश सरकार ने एक और रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार किया है।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, विधायक संजीव आर्य, मेयर डा जोगेंद्र सिंह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला टोलिया आदि मौजूद रहे।