सीएम धामी ने की उदयनिधि के बयान की निंदा, मसूरी में हुआ प्रदर्शन

0

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन पर दिए गए बयान की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि सनातन पर ऐसा बयान बेहद निंदनीय है। उनका यह बयान आईएनडीआईए गठबंधन की घटिया सोच को दर्शाता है। 2024 के चुनाव में देश की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी।

बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था कि ‘सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहि। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।’

उदयनिधि स्टालिन के बयान से नाराज मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों ने किया शहर में प्रर्दशन किया। भगत सिंह चौक बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और नारेबाजी की।

Previous articleदेवभूमि के लिए दु:खद खबर: जम्मू-कश्मीर में सेना का जवान शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर
Next articleकल से देहरादून में होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, देखें रूट प्लान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here