पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने साल 1975 में आपातकाल लगाया था। जिसे बीजेपी काला दिवस के रूप में मनाती है। ऐसे में बीजेपी आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा में अपना योगदान देने वालों को सम्मानित कर रही है। आज सीएम धामी ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि उनके आश्रितों को सम्मान पेंशन यानी निधि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए शासनादेश भी जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही सेनानियों को मिलने वाले मानदेय 16 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 25 जून 1975 में देश में लगे आपातकाल के दौरान प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों का बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में इनके योगदान की सभी को जानकारी हो, इसके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने जो अपनी मांग पत्र सरकार को सौंपा है, उन मांग पत्र पर सरकार पूरी गंभीरता से काम करेगी।