मुख्यमंत्री धामी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने सीएम योगी को बदरी विशाल की प्रतिमा और प्रदेश में उत्पादित श्रीअन्न से बने उत्पाद उपहार स्वरूप प्रदान किए। शाम को वे उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारी में जुटे धामी

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जाना है। इस समिट में उत्तराखंड सरकार ने ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्‍य तय किया है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम धामी लगातार यात्रा कर रहे हैं। पिछल दिनों उन्होंने चेन्नई में रोड शो किया था। वहीं, आज यूपी की राजधानी लखनऊ में हैं। बुधवार को सीएम धामी गुजरात में रोड शो करेंगे। इसके लिए वे लखनऊ से अहमदाबाद जाएंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले धामी सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्‍य लेकर चल रही है

Previous articleउत्तराखंड सरकार का करवा चौथ पर महिला कर्मचारियों को तोहफा, एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
Next articleयूपी सीएम योगी और मुख्यमंत्री धामी ने देखी कंगना रणौत की फिल्म तेजस, तस्वीर हो रही वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here