जगतगुरु आश्रम पहुंचे CM धामी, गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम का लिया आशिर्वाद

0

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 और ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस को लेकर तमाम जानकारी दी।

40 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभी तक निवेश के संबंध में हमने निवेशक समूह और उद्योग समूह से मिलकर संवाद किया है। जिसके बाद 40 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं और बहुत सारे प्रस्ताव लगातार प्राप्त हो रहे हैं। हम भी देख रहे हैं कि कौन से प्रस्ताव राज्य की दृष्टि से ठीक रहेंगे, जिससे हमारे यहां निवेश और उद्योग दोनों ही बढ़ें।

यूसीसी का कार्य लगभग पूरा

उन्होंने कहा कि आकलन करने के बाद हमें उम्मीद है कि एक बड़ा निवेश उत्तराखंड के अंदर इस बार आएगा और, जो हमारा निवेश सम्मेलन होगा, उस सम्मेलन से पहले एक बड़ी राशि निवेश के रूप में हमें ग्राउंड पर पहले ही प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा सीएम ने कहा कि यूसीसी का कार्य लगभग पूरा हो गया है और संकलन भी कंप्लीट हो गया है. हमें जब ड्राफ्ट प्राप्त हो जाएगा, तो हम उसके लिए जो कार्रवाई और प्रावधान है, उन सभी को करते हुए उसे लागू करेंगे।

Previous articleChardham: तीर्थयात्रियों ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, 46 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Next articleशिक्षा व्यवस्था परखने स्कूलों में जायेंगे विभागीय अधिकारी, मूलभूत सुविधाओं की करेंगे जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here