मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी का अलग अंदाज, बुजुर्गों को कहा राम-राम…बच्चों से की दिल खोलकर बातें

0

खटीमा। खटीमा में मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पीएम मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया। खटीमा में सुबह की सैर पर बड़े-बुजुर्गों से मिलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव और जुड़ाव को लेकर चर्चा भी की। दरअसल ऋषिकेश में गुरुवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़े बुजुर्गों तक उनकी राम-राम पहुंचाने का अनुरोध किया था।

सीएम धामी ने लोगों तक पहुंचाया पीएम का संदेश

खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह की सैर के दौरान स्थानीय जनता से भेंट की। उनका हाल चाल पूछा और बड़े बुजुर्गों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई कार्य सौंपते हैं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अगुवाई करके उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में जुट जाते हैं।

 

सीएम बच्चों से दिल खोलकर कीं बातें

इस दौरान रास्ते मेंउन्हें एक स्कूल बस जाती दिखी, जिसमें बच्चे सवार थे। सीएम ने बस रुकवाई और उसमें सवार हो
गए। स्कूल बस में छोटे छोटे बच्चे सीएम को देखकर काफी उत्साहित और खुश नजर आए। इस दौरान बस में मुख्यमंत्री धामी ने भी बच्चों से दिल खोलकर बातें कीं। मुख्यमंत्री धामी का इस तरह का अलग अंदाज पहले भी देखने को मिला है। वे अक्सर सुबह के समय जहां भी होते हैं, मॉर्निंग वॉक करते समय कभी किसी गांव में पहुंच जाते हैं तो कभी किसी शॉप
पर लोगों का हालचाल जानने पहुंच जाते हैं।

Previous articleचर्चा का विषय बनी पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मुलाकात
Next articleआज राजनाथ सिंह उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here