नकल विरोधी कानून: सीएम धामी बोले मजबूत होगा मुखबिर तंत्र

0

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, राज्य सरकार देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाने जा रही है। कैबिनेट में इस पर निर्णय लिया जा चुका है।

‘नकल कराने वालों को होगी आजीवन सजा, लिप्त अभ्यर्थी होंगे अयोग्य’

सीएम धामी ने कहा कि, इस कानून में अपराधियों को आजीवन सजा का प्राविधान किया जा रहा है। साथ ही संपत्ति भी जब्त की जाएगी। जो अभ्यर्थी इसमें लिप्त पाए जायेंगे उन्हे 10 साल तक किसी भी परीक्षा में बैठने से अयोग्य कर दिया जाएगा।

पहले परीक्षाओं में गड़बड़ियों का पता ही नही लगता था और ना कार्यवाही होती थी : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम सिस्टम में सुधार कर रहे हैं। परीक्षाओं की धांधली में शामिल लोगों को कानून की गिरफ्त में लाया गया है और उन पर कड़ी कार्रवाई भी की गई है। पहले परीक्षाओं में गड़बड़ियों का पता ही नही लगता था। अगर पता लगता भी था तो कोई कार्यवाही नहीं होती थी। हमने गडबडी करने वालों को जेल भेजा, उनकी सम्पत्तियों को ध्वस्त किया।

हमने मुखबिर तंत्र मजबूत किया, अब गड़बड़ी करके कोई बच नहीं सकता: सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, हमने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया है। किसी प्रकार की धांधली का न केवल पता चल रहा है बल्कि, गड़बड़ी करने वालों को अविलंब पकड़ा भी जा रहा है। हम अपने युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। अब ये तो साफ है कि गड़बड़ी करके कोई बच नहीं सकता।

Previous articleउत्तराखंड: मसूरी अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, अव्यवस्थाओं पर जमकर विफरे
Next articleकेंद्र तक पहुंचा दलित युवक की पिटाई का मामला, आज उत्तरकाशी पहुंचेगा आयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here