सीएम धामी की दरियादिली, अल्मोड़ा की लापता बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, पुलिस ने ढूंढा

0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता का हर कदम पर साथ निभाने का वादा किया है, और वो निभा भी रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी की सादगी के चर्चे तो हर वक्त होते ही रहते हैं, लेकिन इस बार वो अपनी दरियादिली के लिए चर्चाओं में है। दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में एक वीडियो आया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला मुंबई की सड़क पर फटे हुए कपड़े पहने बैठी थी और वीडियो बनाने वाले को बता रही थी कि “मैं अल्मोड़ा की रहने वाली हूं, वहां मेरा बेटा और बेटी रहते हैं। वीडियो के संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री धामी ने महिला की खोज कर मुंबई से वापस घर लाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया था।

जिसके बाद अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने तहकीकात की तो पता चला कि वायरल वीडियो में जो महिला हैं उनका नाम हेमा देवी है। वो अल्मोड़ा की तहसील भिकियासैंण के ग्राम कोटियाग की रहने वाली हैं। वे मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और पिछले 5-6 महीने से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई है। जानकारी मिलने के बाद अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई गई और बुजुर्ग महिला की तलाश की। महिला के मिलने पर इनका मेडिकल चेकअप कराकर लाया जा रहा है। वहीं बुजुर्ग महिला के मिलने पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी है।

 

Previous articleरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शौर्य स्थल का लोकार्पण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Next articleखतरे के मुहाने पर खड़ा केदारघाटी का सेमी गांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here