उत्तराखंड के चुनावी समर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आज बिगुल फूंकेंगे सीएम योगी और प्रियंका गांधी

0

उत्तराखंड में शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों का जमावड़ा रहेगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती की अलग-अलग स्थानों पर चुनावी सभाएं होंगी।

योगी आदित्यनाथ आज हल्‍द्वानी में भरेंगे हुंकार 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को हल्द्वानी में दोपहर 12 बजे नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरकर गरजेंगे। योगी की चुनावी रैली को लेकर बीजेपी नेपूरी तैयारी कर ली है। योगी के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रैली ग्राउंड के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यूपी सीएम योगी रैली के माध्यम से भाजपा कुमाऊं की दोनों सीटों के साथ ही गढ़वाल के वोटरों को साधनेका प्रयास करेगी। इसके साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर भी ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, दिनेशपुर और शक्तिफार्म में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में सभाएं करेंगे।

प्रियंका गांधी वाड्रा की दो चुनावी सभाएं

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। वह दोपहर 12 बजे गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के मैदान में पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद प्रियंका की दूसरी जनसभा हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के रुड़की में अपराह्न तीन बजे से होगी। यह सभा डीएवी कालेज मैदान रुड़की में होगी। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत हैं। इसके बाद प्रियंका दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती हरिद्वार में फूंकेंगी बिगुल

लोकसभा के चुनावी समर में बसपा सुप्रीमो मायावती भी पार्टी के लिए बिगुल फूंकेंगी। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के मंगलौर में वह सुबह 11 बजे बसपा प्रत्याशी जमील अहमद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।

Previous articleचुनाव प्रचार को धार देने उत्तराखंड पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ, कांग्रेस की खोली पोल
Next articleUttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज होगी बारिश, गर्मी के साथ फॉरेस्ट फायर से मिलेगी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here