इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री करेंगे दुबई का दौरा, निवेशकों को देंगे निमंत्रण

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अक्तूबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेश जुटाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात का दौरे पर जाएंगे। अपने इस दौरे में मुख्यमंत्री का अरब देश से रियल एस्टेट, आतिथ्य, लॉजिस्टिक हब और फेसिलिटी मैनेजमेंट सेक्टर के लिए निवेश जुटाने का इरादा है।

इस पूरे आयोजन की तैयारी कर रही अफसरों की टीम ने कुछ निवेशकों से संपर्क भी साधा और कुछ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संपर्क कर रही है। इस पूरे आयोजन के समन्वयक मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल 16 अक्तूबर को दुबई और 17 अक्तूबर को आबूधाबी में अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों से अलग-अलग बैठकें करेगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल लंदन जा चुका है, जहां 19,500 करोड़ निवेश के सहमति पत्र हुए। दुबई और आबूधाबी से भी सस्कार अच्छे- खासे निवेश की उम्मीद कर रही है।

इस पूरे मामले पर भाजपा प्रवक्ता मधु भट्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाहर के जितने भी उद्योगपति है वो उत्तराखंड में निवेश करना चाह रहे है,और मुख्यमंत्री धामी का दुबई दौरा भी सफल रहेगा जिससे उत्तराखंड का चौमुखी विकास होगा

Previous articleराजस्थान के रण में अहम भूमिका निभाएगी देवभूमि की बेटी, मिली अहम जिम्मेदारी
Next articleCM धामी ने हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी कार्यालय का किया शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here