उत्तराखंड में शीतलहर ने बढ़ाया ठंड का प्रकोप, कल से घने कोहरे से राहत के आसार

0

देहरादून। उत्तराखंड में भीषण ठंड पड़ रही है। दरअसल, जेट स्ट्रीम चलने के कारण हवाएं सर्द हो गई है। फॉग भी वायुमंडल में घुलने में कामयाब नहीं हो पा रही है। इस स्थिति ने आसमान में कोहरे की चादर जैसी बिछा दी है। इससे प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने भी हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।

उधर, कई जिलों में में शीत लहर की स्थिति रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाएगा और ठंड का प्रकोप भी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मैदानी इलाकों में अगले सप्ताह से कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं। 24-25 जनवरी के बाद में मैदानी इलाकों में कोहरा कम होने लगेगा। इससे ठंड कम होने के साथ ही लोगों को कोहरे से भी राहत मिलेगी।

Previous articleराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में दिखी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक, गूंजी हुड़के की थाप
Next articleइस दिन हरिद्वार से होगी अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना, यहां पढ़ें डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here