UKPSC की कनिष्ठ सहायक परीक्षा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- सरकार पर पेपर बेचने का नया तरीका किया इजाद

0

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। खटीमा विधायक व उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने रुद्रपुर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि रविवार को हुई कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में बनाए गए चार पेपर सेट एक जैसे ही बने है। A से लेकर D तक चारों सेट में 1 से लेकर 100 नंबर तक के प्रश्न सभी सेट में एक जैसे हैं, जबकि पूरे हिंदुस्तान में एक जैसे पेपर सेट बना कर एक भी परीक्षाएं नहीं हुई है। उन्होंने सरकार ने पेपर बेचने का नया तरीका इजाद करने का आरोप लगाया।

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवा सहित सारे विपक्षी दल पहले भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराने और फिर  भर्ती परीक्षाएं कराने की मांग कर रहे है। लेकिन सरकार किसी दबाव में आकर युवाओं की मांग  मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कनिष्क सहायक की भर्ती के चारों सेट एक जैसे बने हुए हैं, यानी कि पेपर का पहले ही सौदा हो चूका है। उन्होंने कहा नकल विरोधी कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कानून अगर स्वागत योग्य होता तो प्रदेश के युवा बेरोजगार मुख्यमंत्री धामी का स्वागत करते ना कि उन्हें  भारतीय जनता युवा मोर्चा से स्वागत कराना पड़ता।

 

उधर, कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में भी युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। युवा कांग्रेस के नेता वैभव वालिया, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने परीक्षा पर सवाल खड़े किए।  वैभव वालिया का कहना है कि परीक्षा में कई अभ्यर्थियों के पेपर में सील तक नहीं थी। साथ ही एक अभ्यर्थी की ओएमआर की छायाप्रति भी गायब थी। अभ्यर्थियों के प्रश्न पुस्तिका क्रमांक व उत्तर पुस्तिका क्रमांक अलग-अलग थे, जो कि हमेशा समान होते हैं, जिससे पारदर्शी परीक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एक भी भर्ती परीक्षा को सही से नहीं करा पा रही है। ये सरकार की नाकामी है ऐसे में मुख्यमंत्री और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

Previous articleसरकारी नौकरियों के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले नटवरलाल गैंग का भंडाफोड़, ऐसे बनाते थे चूना
Next articleदेहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनें पैक, 350 के पार पहुंचा वेटिंग का आंकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here