कांग्रेस ने ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, तले पकोड़े

0

देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिवस मना रहे हैं। देशभर में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिन को अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं। देहरादून में सीएम धामी ने जन्मदिवस के अवसर पर ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ किया। लेकिन कांग्रेस पीएम मोदी के जन्मदिवस को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मना रही है। रविवार को देहरादून में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर ठेली लगाकर पकोड़े तलते हुए मोदी सरकार को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल बताया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनाव में 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर महज कुठाराघात किया है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने की जगह पकोड़े तलकर स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी गई। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन युवाओं ने अथक प्रयासों के बाद जो डिग्रियां हासिल की हैं, उनके लिए पकोड़े तलना ही क्या रोजगार रह जाता है? उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। लेकिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने की बजाय सरकार बेरोजगार करने में तुली हुई है. बढ़ती बेरोजगारी पर नियंत्रण लगाने में मोदी सरकार असफल साबित हुई है।

Previous articleसीएम धामी का बड़ा एलान, अब अंकिता भंडारी के नाम पर जाना जाएगा डोभ श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज
Next articleUttarakhand Weather: आज भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here