कोरोना ब्रेकिंगः शनिवार को आये रिकॉर्ड 2078 मामले, कुल संख्या 40 हजार पार

0

देहरादूनः प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के तहत शनिवार को 2078 लोग संक्रमित पाये गये। जो कि एक दिन में अब तक संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 40 हजार पार हो गई है। जबकि कोरोन को मात देने वालों की संख्या 26373 है। 478 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है।

प्रदेश में आज कोरोना के 14 रोगियों की मौत हुई हैं। इनमे 2 रोगी की मौत एम्स में, 2 रोगी दून अस्पताल में, 10 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। आज प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 878 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज भी किये गए।

  • जनपदवार स्थिति
  • देहरादून में 668
  • ऊधमसिंह नगर में 397
  • हरिद्वार में 289
  • नैनीताल में 231
  • टिहरी में 146
  • पौड़ी में 99
  • उत्तरकाशी में 67
  • चमोली में 54
  • अल्मोड़ा में 43
  • पिथौरागढ़ में 39
  • चम्पावत में 19
  • बागेश्वर में 13
  • रुद्रप्रयाग में 13
Previous articleकोरोना संक्रमणः उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में कोरोना की दस्तक, कुलसचिव मिले पाॅजिटिव
Next articleचालबाजीः खुरापाती नेपाल के खतरनाक मंसूबे, विवादित सीमा पर बसाएगा नई बस्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here