कोरोना ब्रेकिंगः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में फिर दिखी तेजी, राज्य के चार शहर लाॅकडाउन

0

रूद्रपुरः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हर रोज बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सर्तक है। पर्वतीय क्षेत्रों की अपेक्षा कोरोना का संक्रमण मैदानी क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। ऊधमसिह नगर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने काशीपुर को पूरी तरह लाॅकडाउन किया था। लेकिन प्रशासन ने तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते अब काशीपुर सहित रूद्रपुर, बाजपुर और जसपुर में भी लाॅकडाउन घोषित कर दिया है।

ऊधम सिंह नगर में पिछले चार दिन में 134 नए कोरोना के केस दर्ज किये गये। जिससे जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 494 पहुंच गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक ऊधम सिंह नगर के चार शहरों में 16 जुलाई तक लाॅकडाउन घोषित कर दिया है। इस दौरान नागरिक अपने ही घरो में रहेंगे। सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी की दशा में लोग घर से बाहर निकलेंगे। राजकीय कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे लेकिन कार्यालयों में आम आदमी का प्रवेश वर्जित रहेगा।

ऊधम सिंह नगर में औद्योगिक इकाइयां अधिक होने से लाॅकडाउन की अवधि में कार्यरत कर्मचारियों को औद्योगिक इकाइयों के परिसर में ही ठहरने की व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जयेगा और सफाई अभियान चलाया जायेगा।

Previous articleमौसमः उत्तराखंड में मानसून की दस्तक, अगस्त-सितम्बर में खूब बरसेंगे बदरा
Next articleचक्रव्यूहः चीन को घेरने की तैयारी, ब्रिटेन भेज रहा अपना सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here