पौड़ी: पौड़ी जनपद में 80 टीचर्स कोरोना पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने पांच ब्लाकों के 84 स्कूलों को अगले पांच दिन के लिए बंद कर दिय हैं। वहीं एक कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अपर निदेशक बेसिक के पौड़ी कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को पौड़ी जिले में 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिलीं। जिसके बाद जिले के ब्लाक खिर्सू में 19, पौड़ी में 24, कोट व पाबौ में 20-20 और कल्जीखाल ब्लाक में 1 विद्यालय पांच दिनों के लिए बंद किया गया है। सीईओ मदन सिंह रावत ने बताया कि संबंधित विद्यालयों को सुरक्षा के लिहाज से पांच दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
नैनीडांडा ब्लाक के जीआईसी कोचियार, कमंदा और इंटर कालेज किनगोड़ीखाल में तीन शिक्षकों के पॉजिटिव आने के बाद तीनों विद्यालय तीन दिन के लिए बंद हैं। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीआईसी कोचियार में छात्र-छात्राओं और विद्यालय स्टाफ के कोरोना जांच के लिए 78 सैंपल लिए।