कोरोना का कहरः नैनीताल हाईकोर्ट में मिला कोरोना संक्रमित, अदालत दो दिन के लिए बंद

0

नैनीतालः प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना ने प्रदेश के राजभवन के बाद अब नैनीताल उच्च न्यायालय में भी दस्तक दे दी है। उच्च न्यायालय में कोरोना संक्रमित मिलने से कोर्ट में हड़कंप मच गया। कोर्ट को एतिहातन दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि समीक्षा अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह कदम उठाया गया है।

रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर व्यापक जनहित में कोर्ट बंद करने की जानकारी दी गई है। मंगलवार के केस अब 27 अगस्त को लिस्टेड होंगे। इस बीच पूरे न्यायालय को सेनिटाइज किया जाएगा। कोर्ट में कोरोना केस आने से न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों व अधिवक्ता वर्ग की चिंता बढ़ गई है। कोर्ट में अधिकांश मामलों की सुनवाई ऑनलाइन चल रही थी।

Previous articleउपलब्धिः पंतनगर विवि के वैज्ञानिकों का कमाल, बनाया जीवाणुरोधी प्लास्टिक
Next articleब्रेकिंग न्यूजः टिहरी-उत्तरकाशी में भूकंप से कांपी धरती, जान-माल का नुकसान नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here