भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार बढ़ती रफ्तार के चलते भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही अब भारत का दुनियाभर में तीसरा स्थान है। संक्रमण के मामले में केवल ब्राजील और अमेरिका ही भारत से आगे हैं। हालांकि भारत की रिकवरी रेट काफी अच्छी है और मृत्यु दर केवल तीन फीसदी के आसपास है जो कि दुनियाभर के अन्य देशों से बहुत कम है।
नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब रूस को पछाड़ते हुए संक्रमण के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। अमेरिका और ब्रीजील में भारत से भी काफी ज्यादा केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालये के आंकड़ों के मुताबिक अब तक संक्रमण के 6,73,165 से अधिक मामले सामने आए हैं और 19286 लोगों की मौत हो गई है। इन दिनों एक ही दिन में 20 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। हालांकि मंत्रालय का कहना है कि पर मिलियन पॉपुलेशन के मुताबिक संक्रमण की दर कम है और रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रही है। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से रिकवरी रेट 60.76 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ऐक्टिव केस से रिकवर्ड केसों की संख्या 1,64,268 ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 14,856 मरीज कोरोना मुक्त हो गए। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की रिकवरी रेट का ज्यादा होना उनके अच्छे प्रयासों की ओर संकेत करता है। अमेरिका की बात करें तो यहां अब तक 2,953,014 केस सामने आ चुके हैं और 1 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह ब्राजील में 1,578,376 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और 64,365 लोगों की मौत हो गई है।
- हाइलाइट्स
- कोरोना संक्रमण के मामले में भारत रूस से भी आगे निकल गया है
- अब कोरोना के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है
- हालांकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 60.77 प्रतिशत हो गया है और मृत्यु दर अन्य देशों की तुलना में काफी कम है
- अब कोरना संक्रमण के मामले में ब्राजील औऱ अमेरिका आगे हैं, अमेरिका में 132000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है
महाराष्ट्र में महामारी का कहर
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार कम होने का का नाम नहीं ले रही है। यहां एक ही दिन में 6,555 नए केस रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 2,06,619 पहुंच गया है। वहीं अब तक 8,822 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में इस समय 86,049 ऐक्टिव केस हैं।
तमिलनाडु दर्ज हो रहे ज्यादा केस
तमिलनाडु में कोरोना का असर बहुत ज्यादा दिखाई दे रहा है। यहां 1 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। रविवार को भी 4,150 नए मरीज पाए गए। एक ही दिन में 60 मरीजों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 1.11 लाख मामले पाए जा चुके हैं और 1510 की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में 1 लाख पार आंकड़ा
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,505 नये मामले सामने आने के साथ कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि इस महामारी से यहां मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,067 हो गई है। गुजरात में एक दिन में सबसे ज्यादा 725 नए केस रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही यहां का भी आंकड़ा 36,123 हो गया है। अब तक राज्य में 1,945 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1,155 केस रिपोर्ट हुए और 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हो गई। उत्तराखंड में 31 केस रिपोर्ट हुए। उत्तराखंड का रिकवरी रेट 80.79 प्रतिशत है।