उत्तराखंड में पांव पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले इतने संक्रमित

0

उत्‍तराखंड में फिर कोरोना पांव पसारने लगा है। संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में एक दिन में 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसमें देहरादून जिले में सबसे ज्‍यादा 26 मामले सामने आए हैं। तीन महीने बाद प्रदेश में एक दिन में इतनी बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।

 

देहरादून में बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा 

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्‍य में 550 सैंपल की जांच की गई है। जिसमें 30 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें देहरादून में 26, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी व चमोली जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। इस साल अब तक कोरोना के 314 मामले सामने आए हैं।

 

कोरोना संक्रमित महिला की मौत

दून अस्‍पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। नोडल अधिकारी अनुराग अग्रवाल के मुताबिक राजुपर रोड निवासी महिला रविवार रात को भर्ती हुई थी। उन्‍हें अन्‍य कई गंभीर समस्‍याएं भी थीं। सोमवार सुबह उनकी मौत हुई। अस्‍पताल में अभी पांच मरीज भर्ती हैं।

 

जांच बढ़ाने के निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड जांच और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के स्तर से समय-समय पर जारी होने वाली गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ ही यात्रा मार्ग पर चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Previous articleUttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में बादलों ने डाला डेरा, बारिश और ओलावृष्टि के आसार
Next articleभारत-चीन सीमा पर शहीद हुए उत्तराखंड के लाल टीकम का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, परिवार में कोहराम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here