देहरादूनः प्रदेश का तकनीकी विश्वविद्यालय भी कोरोना की चपेट में आ गया है। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव हरि सिंह सहित एक अन्य कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विश्वविद्यालय में हडकंप मच गया है। दोनों के संक्रमित पाये जाने के बाद संस्थान को एतिहातन तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र चैधरी ने इसकी पुष्टि की है। कुलपति ने बताया कि संस्थान मंगलवार तक बंद रहेगा और इस दौरान पूरे संस्थान को सैनिटाइज कराया जाएगा।
उधर, संस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कर्मचारियों ने परिसर में हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि संस्थान में दो लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बावजूद कुलपति सभी कर्मचारियों को नियमित विश्वविद्यालय बुला रहे हैं। यह कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन है। इस संबंध में कुलपति प्रो. नरेंद्र चैधरी ने बताया कि विवि कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर रहा है। आवश्यक कार्य के लिए ही कर्मचारियों को विवि बुलाया जाता है।