देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में लगातार मरीजों की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 10 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। वहीं सोमवार को 512 नए संक्रमित मरीज मिले। जिससे सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 78509 पहुंच गई है। इसमें से 71105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 13149 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिनमें 12637 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 471 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर लौटे हैं। जबकि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 5234 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में संक्रमित कुल व्यक्तियों में 45 फीसद देहरादून जिले से हैं। यहां 229 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हरिद्वार में 60, नैनीताल में 53, चमोली में 37, पौड़ी गढ़वाल में 25 व टिहरी गढ़वाल में 20 नए मामले आए हैं। वहीं, उत्तरकाशी व ऊधमसिंहनगर में 19-19, अल्मोड़ा में 18, पिथौरागढ़ में 15, चंपावत में 12, रुद्रप्रयाग में 4 व बागेश्वर में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।