कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में 18 मौत, 423 नए कोरोना पाॅजिटिव

0

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 423 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। राज्य में संक्रमितों की रफ्तार नियंत्रण में है लेकिन कोरोना से हो रही मौत परेशानी का सबब बन रही है। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक गुरूवार को 18 लोगों की मौत हुई। वहीं 833 लोग उपचार के बाद डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बेहत्तर स्थिति में है। जो आज 87.85 फीसदी रहा। प्रदेश में अभी 15986 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56493 पहुंच गया है। इनमें से अभी तक 49631 ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में सर्वाधिक 150 मरीज पाये गये। नैनीताल में 62, अल्मोड़ा में 49, हरिद्वार में 37, पौड़ी में 28, यूएसनगर में 22, उत्तरकाशी में 21, रूद्रप्रयाग में 17, टिहरी में 12, पिथौरागढ़ में 12, बागेश्वर में 08 और चम्पावत में 05 कोरोना मरीज मिले।

Previous articleमुद्दा: छह बुजुर्ग महिलाओं का पानी के लिए सत्याग्रह, सरकार जल जीवन मिशन के विज्ञापन तक सीमित
Next articleएजुकेशन: 01 नवम्बर को ‘डाॅ. भक्त दर्शन’ पुरस्कार से सम्मानित होंगे उत्कृष्ट शिक्षकः डा. धन सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here